दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ी

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के कहर के बीच संक्रमण से मरने वालों की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में बीते एक हफ्ते में 97 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इन मरीजों के मृत्यु विश्लेशण से पता चला कि उनमें से 70 का टीकाकरण नहीं हुआ था। अन्य 19 मरीजों को केवल पहली खुराक ही मिली थी जबकि सिर्फ 8 मरीज ऐसे थे जिनका पूर्ण टीकाकरण हो पाया था। दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के मेडिकल निदेशक बीएल शेरवाल का कहना है कि अस्पताल में कोरोना से भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है। यह कहना गलत होगा कि इस बार मौतें सिर्फ कोरोना के कारण हो रही हैं। उनका कहना है कि इस बार ज्यादा मौतें को-मॉर्बिडिटी के कारण हो रही हैं।