20 जनवरी से प्रारंभ होगी मतदान कर्मियों की ट्रेनिंग

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। मोहन नगर स्थित आईटीएस इंस्टिट्यूट में आगामी 20 जनवरी से मतदान कराने के लिए नियुक्त किए गए कर्मियों की ट्रेनिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी । ट्रेनिंग का शेड्यूल भी तैयार हो चुका है। इस शेड्यूल के अनुसार चरणबद्ध तरीके से समस्त कर्मियों की ट्रेनिंग करवाई जाएगी । ट्रेनिंग के पहले चरण की शुरुआत 20 से 23 जनवरी को होगी जिसके अंतर्गत मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस ट्रेनिंग प्रक्रिया के अंतर्गत ईवीएम मशीन, वीवीपैट मशीन का प्रयोग करना, मतदान प्रारंभ होने से लेकर मतदान समाप्त होने तक मतदान कर्मियों के काम और उसके बाद मशीन को किस प्रकार लॉक किया जाए इस बारे में बारीक जानकारियां उन्हें दी जाएगी। 24 जनवरी को 728 माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया जाएगा । ट्रेनिंग के दूसरे चरण की शुरुआत 28 जनवरी से 3 फरवरी तक होगा । 4 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण प्रक्रिया में 16765 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 4 फरवरी को माइक्रोऑब्जेक्ट्स के दूसरे चरण का प्रशिक्षण होगा जिसे शिफ्ट में दिया जाएगा । ट्रेनिंग की पहली शिफ्ट सुबह 10:00 से 12:30 जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर के 2:00 बजे से शाम के 4:00 बजे तक की होगी । कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क इत्यादि का विशेष ध्यान रखा जाएगा। प्रत्येक क्षेत्र में 16 से मतदान कर्मी सम्मिलित होंगे । प्रशिक्षण प्रक्रिया मास्टर ट्रेनर द्वारा करवाई जाएगी जिसका प्रशिक्षण पहले ही हो चुका होगा। थ्योरी के लिए 80 मास्टर ट्रेनर तथा ईवीएम तथा विविपैक मशीनों की ट्रेनिंग के लिए 75 मास्टर ट्रेनर तैनात किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 200 सेक्टर मजिस्ट्रे, 50 रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट, 26 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 8 अतिरिक्त जोनल मजिस्ट्रेट भी सम्मिलित होंगे। इससे पूर्व मतदान कर्मियों की ट्रेनिंग इंग्राम इंस्टीट्यूट में संपन्न होती थी परंतु इस बार आईटीआई कॉलेज में इसकी व्यवस्था की गई है।