संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से होगा शुरू

नई दिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर जारी है। इस बीच खबर आ रही है कि संसद का बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी से होने वाली है। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेंगी। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के बीच वह एक और बजट पेश करने जा रही हैं। यह बजट सत्र का पहला चरण 11 फरवरी तक चलने की संभावना है। वहीं, दूसरा चरण 14 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा। आपको बता दें कि संसद का यह बजट सत्र कोरोना संक्रमण और पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के बीच शुरू होने जा रहा है। पिछले पांच सत्रों को कोविड के खतरे के कारण बंद करना पड़ा था। कई सांसद इस वायरस से प्रभावित हुए हैं। पिछले दो वर्षों में तीन सांसदों और एक मंत्री की इस बीमारी से मौत हो गई। इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, “हम विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। लेकिन अंतिम फैसला इस महीने के अंत में कोविड की स्थिति पर निर्भर करेगा। सत्र को कैसे चलाया जाए, यह तय करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति 25 या 26 जनवरी के आसपास मिलेंगे।” आपको बता दें कि संसद भवन के 700 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।