बीजेपी की लिस्ट से 20 उम्मीदवार आउट

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 107 उम्मीदवारों के नाम हैं। शनिवार को केंद्रीय मंत्री और पार्टी महासचिव धर्मेंद्र प्रधान ने उम्मीदवारों की सूची जारी की। सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लडऩे जा रहे हैं तो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्यय को सिराथू से टिकट दिया गया है। बीजेपी की सूची में पहले चरण के 58 सीटों में 57 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए। इसके अलावा दूसरे चरण की 55 में से 48 सीटों के उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की। इसके साथ पार्टी ने इन दो चरणों के लिए 83 मौजूदा विधायकों में 63 को दोबारा उम्मीदवार बनाया है, जबकि 20 उम्मीदवारों का टिकट काट दिया है। यूपी चुनाव को लेकर इसे बीजेपी के लिए कदम को एंटी इंकम्बेंसी की काट के लिए बड़ा दांव माना जा रहा है। 107 सीटों में 44 में ओबीसी, 19 में एससी और 10 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है। इस सूची में 21 नए चेहरे हैं।
इनके टिकट काटे गए-:
अमरोहा से विधायक संगीता चौहान,मेरठ की सिवालखास, जितेंद्र सतवाई,मेरठ कैंट सत्यप्रकाश अग्रवाल,खेरागढ़ महेश गोयल,एत्मादपुर राम प्रताप सिंह,आगरा ग्रामीण से हेमलता दिवाकर,फतेहपुर सीकरी से चौधरी उदय भान सिंह, फतेहाबाद से जितेंद्र वर्मा,बेहट नरेश सैनी बीजेपी छोडक़र गए हैं, नुक्कड़ में डा धन सिंह सैनी बीजेपी छोडक़र गए हैं, अलगीढ़ बरौली ठाकुर दल वीर सिंह, बरेली – बिथरी चैनपुर राजेश कुमार, बरेली कैंट सीट राजेश अग्रवाल गोरखपुर से डाक्टर राधा दास मोहन अग्रवाल।