चुनाव आयोग ने डिजिटल प्रचार खर्च के लिए बनाये नियम

नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को डिजिटल प्रचार की अनुमति दी है। डिजिटल चुनाव प्रचार में कितना खर्च किया? अब सभी प्रत्याशियों को इसका ब्योरा भी चुनावी खर्च का ब्योरा देते वक्त देना होगा। हालांकि, पहले भी प्रत्याशी डिजिटल कैंपेन पर खर्च होने वाली राशि के बारे में जानकारी दिया करते थे। लेकिन यह पहला मौका है जब इस तरह के खर्चों की जानकारी देने के लिए एक कॉलम बनाया गया है। कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए चुनाव आयोग ने रैली, रोड शो, नुक्कड़ सभा समेत अन्य सभी तरह की फिजिकल रैलियों पर 22 जनवरी तक प्रतिबंध लगा रखा है। इस प्रतिबंध के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां अब चुनाव प्रचार के लिए डिजिटल और ऑनलाइन प्लेटफॉम्र्स का इस्तेमाल कर रही हैं। पहली बार उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के विधानसभा चुनावों में चुनाव आयोग की तरफ से यह कॉलम जोड़ा गया है।