जनसत्ता दल प्रत्याशी के समर्थन में उतरी रानी मधुरमा सिंह

मुसाफिरखाना, अमेठी। विधानसभा 2022 के चुनाव में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी ने गौरीगंज विधानसभा सीट के लिए सबसे पहले पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चौधरी नफीस अहमद की घोषणा की आदर्श आचार संहिता एवं कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए रानी मधुरमा सिंह ने क्षेत्र के दर्जनों गांवों का भ्रमण कर चौधरी नफीस अहमद के पक्ष में समर्थन मांगा। क्षेत्र के गाजनपुर कोछित नारा अढनपुर नेवादा करपिया सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों के भ्रमण के उपरांत कस्बा स्थित एएच इंटर कॉलेज के प्रबंधक आशुतोष मिश्र के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए रानी मधुरमा सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी को सेवा करने का अवसर मिला तो क्षेत्र के विकास के साथ हर वर्ग के लोगों के सुख दुख में हमेशा मौजूद रहूंगी सभी वर्ग के लोगों का सम्मान एवं क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी इस दौरान नाराअढनपुर के ग्राम प्रधान लवकेश सिंह गुड्डू पूर्व प्रधान ओम प्रकाश मिश्र कुलभूषण शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।