योगी के नंदी: कभी पकौड़ी तो कभी कचौड़ी रहे हैं छान

चुनाव डेस्क। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी इन दिनों अलग अंदाज से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। लोगों से जनसंपर्क के दौरान मंत्री नंदी कभी किसी दुकान पर जलेबी बनाने लगते हैं तो कभी पकौड़ी व कचौड़ी छानते हुए नजर आते हैं। चुनावी माहौल में लोगों को लुभाने की कवायद के तहत वह शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क के पास लगे चाय के ठेले पर पहुंचे। वहां उन्होंने खुद अपने हाथों से चाय बनाई और मौजूद लोगों को पिलाई। उन्होंने कहा कि कुछ दशक पहले वह खुद चाय, समोसा, कचौड़ी का ठेला लगा चुके हैं। आम व्यवासायी का दर्द भली प्रकार से जानते हैं। उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं। शहर के मीरापुर और आसपास के इलाकों का भ्रमण उन्होंने किया। नंदी क मुताबिक, वह चाय बेचकर पीएम मोदी की नकल बिल्कुल नहीं कर रहे हैं, बल्कि फुटपाथ दुकानदारों का हाथ उन्हें अपनेपन का एहसास कराते हैं। बता दें कि नंदी ने अपनी राजनीति पारी बीएसपी से शुरू की थी। साल 2007 में वह इलाहाबाद साउथ से बसपा विधायक बने थे। हालांकि 2012 के अगले चुनाव में वह सपा के हाजी परवेज अहमद टंकी से 400 वोटों से हार गए। फिर इसके बाद बीएसपी ने नंदी को और नंदी की पत्नी दोनों को भी पार्टी से निकाल दिया था। बाद में कांग्रेस इनका आसरा बनी। 2014 में नंदी ने कांग्रेस के टिकट पर लोक सभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। पिछले विधानसभा चुनाव 2017 में नंदी को बीजेपी ने प्रयागराज शहर दक्षिणी से कैंडिडेट बनाया था।