अमित शाह-नरवणे के खिलाफ लंदन में शिकायत दर्ज

डेस्क। जम्मू-कश्मीर में भारतीय सैनिकों के कथित युद्ध अपराधों को लेकर लंदन की एक लॉ फर्म ने ब्रितानी पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है. ऐसा “वैश्विक अधिकार क्षेत्र” के सिद्धांत के आधार पर किया गया है.ब्रिटेन की राजधानी लंदन की एक कानूनी फर्म ने ब्रितानी पुलिस को एक ऐप्लिकेशन दी है. इस ऐप्लिकेशन में कश्मीर में कथित युद्ध अपराधों में भूमिका के लिए भारत के सेना प्रमुख और भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार करने की मांग की गई है. लॉ फर्म स्टोक व्हाइट ने बताया कि उन्होंने मेट्रोपॉलिटन पुलिस की वॉर क्राइम्स यूनिट में कई सुबूत जमा किए हैं. फर्म का दावा है कि ये सुबूत इशारा करते हैं कि कश्मीर में एक्टिविस्टों, पत्रकारों और आम नागरिकों के अपहरण, उन्हें प्रताडि़त करने और उनकी हत्याओं के पीछे जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के नेतृत्व वाली भारतीय सेना और देश के गृहमंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं. रिपोर्ट में किन लोगों का है जिक्र? लॉ फर्म की यह रिपोर्ट 2020 से 2021 के बीच इक_ा की गईं दो हजार से ज्यादा गवाहियों पर आधारित है.