अतीक के घर पुलिस की छापेमारी: तोडफ़ोड़ का आरोप

प्रयागराज। पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे अली की तलाश में पुलिस टीमें छापामारी कर रही हैं। चकिया स्थित अतीक के घर छापामारी को लेकर अब राजनीति गरमा गई है। अतीक अहमद की पत्नी एआईएमआईएम की शहर पश्चिमी प्रत्याशी शाइस्ता परवीन ने पुलिस पर बदसलूकी और तोडफ़ोड़ का आरोप लगाया है। शाइस्ता परवीन का आरोप है कि बुधवार की रात एक बजे पुलिसवाले गेट फांदकर घुसे और गाली-गलौच, तोडफ़ोड़ करने लगे। घर में कोई भी पुरुष नहीं था। सिर्फ महिलाएं थीं, इसके बावजूद सभी को जगाकर तलाशी ली गई। अतीक अहमद के परिवार की ओर से रात में दबिश के दौरान की फोटो भी वायरल की गई। परवीन का आरोप है कि पुलिस छापामारी के नाम पर महिलाओं का उत्पीडऩ कर रही है। यह भी आरोप लगाया कि कई पुलिसवाले शराब के नशे में थे। मामले में पुलिस के आला अफसरों से शिकायत की गई है। एआईएमआईएम इस मामले को असदुद्दीन ओवैसी के मार्फत उठाने की तैयारी में है। शुक्रवार को ओवैसी लखनऊ आ रहे हैं। शाइस्ता परवीन भी लखनऊ पहुंच गईं। लखनऊ में भी अफसरों से शिकायत की तैयारी है। अतीक अहमद इन दिनों गुजरात जेल में बंद हैं। छोटे बेटे अली के खिलाफ करेली थाने में हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ है।