पीएम बोले: आकांक्षी जिले बन रहे हैं गतिवर्धक

नई दिल्ली। प्रमुख सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन पर देश भर के जिलाधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र, राज्यों और स्थानीय प्रशासन की टीम वर्क आकांक्षी जिलों में अच्छे परिणाम दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश को आगे ले जाने में बाधाओं को दूर करने के लिए ‘आकांक्षी जिलों’ की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा, “जब दूसरों की आकांक्षाएं, अपनी आकांक्षाएं बन जाएं, जब दूसरों के सपनों को पूरा करना अपनी सफलता का पैमाना बन जाए, तो फिर वो कर्तव्य पथ इतिहास रचता है। आज हम देश के आकांक्षी जिलों में यही इतिहास बनते हुए देख रहे हैं।” उन्होंने कहा, “आज आकांक्षी जिले, देश के आगे बढऩे के अवरोध को समाप्त कर रहे हैं। आप सबके प्रयासों से, आकांक्षी जिले, आज गतिरोधक के बजाय गतिवर्धक बन रहे हैं।” पीएम ने कहा, “आकांक्षी जिलों में विकास के लिए प्रशासन और जनता के बीच सीधा कनेक्ट, एक इमोशनल जुड़ाव बहुत जरूरी है। एक तरह से गवर्नेंस का ‘टॉप टू बॉटम’ और ‘बॉटम टू टॉप’ फ्लो। और इस अभियान का महत्वपूर्ण पहलू है – टेक्नोलॉजी और इनोवेशन।”