मुख्यमंत्री योगी का गाजियाबाद में आगमन कई मायनो में अर्थ पूर्ण

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद के नेहरू नगर नगर निगम दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में प्रबुद्ध वर्ग की बैठक में दिन के 2:00 बजे के आसपास पहुंचे। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिक्षा साहित्य व्यापार चिकित्सा तथा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रबुद्ध लोगों की अपेक्षाओं पर चर्चा करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने सरकार की 5 सालों की उपलब्धियां गिनाई। इस अवसर पर उन्होंने समाजवादी पार्टी तथा अन्य विपक्षी दलों को जमकर आड़े हाथों लिया । मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी उत्तर प्रदेश दंगे फसाद तथा अराजकता के लिए जाना जाता था। कभी यहां कैराना तथा सहारनपुर जैसे दंगे हुआ करते थे । घर की बहू बेटियां बाहर जाने से गुरेज करती थी। फिर आती हूं तथा रंगदारीओं की वजह से व्यापार धंधे सब चौपट हो चुके थे। परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में तथा सुशासन के कारण विगत 5 वर्षों में एक भी दंगा नहीं हुआ। कभी बाहर के व्यापारी के यहां निवेश करने से कतराते थे तथा यहां के व्यापारी प्रदेश से पलायन करने को मजबूर थे परंतु अब बदलते समय के साथ साथ व्यापारियों तथा साधारण जनमानस में सरकार के प्रति भरोसा बढ़ा है। आज व्यापार में निवेश करने के मामले में उत्तर प्रदेश देश के सबसे बेहतर प्रदेशों में से एक है एक जहां व्यापारियों तथा उद्यमियों को सरकार की तरफ से न केवल अनुकूल वातावरण बल्कि ढेर सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं । मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हिस्ट्रीशीटर तथा गैंगस्टर को टिकट देकर अपना परिचय जनता के सामने स्वत: ही दे दिया है। उत्तर प्रदेश की जनता अब दंगा ग्रस्त उत्तर प्रदेश नहीं बल्कि भय मुक्त उत्तर प्रदेश चाहती है। योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के अलावा मोहन नगर कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज में भ प्रबुद्ध जनों तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री समय निकालकर समीपवर्ती राजीव कॉलोनी भी गए तथा यहां के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा घर-घर संपर्क अभियान की शुरुआत की गई ।