गणतंत्र दिवस के बाद टाटा की हो जायेगी एयर इंडिया

नई दिल्ली। एयर इंडिया का टाटा संस को हैंडओवर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के बाद किसी भी दिन किया जा सकता है। इससे जुड़े अधिकारियों ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। पिछले साल अक्टूबर में बोली लगाने के बाद टाटा संस ने एक बार फिर एयर इंडिया का संचालन करेगा। टाटा ग्रुप में आजादी से पहले साल 1932 में टाटा एयरलाइंस के रूप में इसकी स्थापना की थी। इसके बाद 1953 में इसका राष्ट्रीयकरण किया गया। अधिकारियों ने कहा कि कंपनी के कर्माचारियों को भेजे गए एक इनटर्नल मैसेज में उन्हें क्लोजिंग बैलेंस शीट को सोमवार तक जमा करने की बात कही गई है। इसके बाद बैलेंस शीट को समीक्षा के लिस टाटा संस को भेजान जाना है। ऐसे में उम्मीद है कि गुरुवार तक एयरलाइन को उसके नए मालिक को सौंप दिया जाएगा। 20 जनवरी तक की क्लोजिंग बैलेंस शीट 24 जनवरी को उपलब्ध कराई जानी है ताकि टाटा द्वारा इसकी समीक्षा की जा सके और अगर कोई बदलाव है तो उसे बुधवार तक किया जा सके।