दिल्ली सरकार के आफिसों में नहीं लगेंगी राजनेताओं की तस्वीर

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को घोषणा की कि दिल्ली सरकार के हर ऑफिस में अब राजनेताओं के बजाय डॉ बीआर अंबेडकर और महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की तस्वीरें होंगी। गणतंत्र दिवस समारोह से इतर एक कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद केजरीवाल ने कहा कि आज मैं घोषणा करता हूं कि दिल्ली सरकार के हर ऑफिस में बीआर अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें होंगी। अब हम किसी मुख्यमंत्री या राजनेता की तस्वीरें नहीं लगाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह वास्तव में डॉ. अंबेडकर और भगत सिंह से प्रेरित हैं। डॉ. अंबेडकर के संघर्षों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जिस समय इंटरनेट नहीं था, उस समय डॉ. अंबेडकर ने कोलंबिया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अपनी शिक्षा प्राप्त की थी। हम उनके जीवन से एक सबक सीखते हैं कि देश के लिए बड़ा सपना देखना है। उन्होंने कहा कि यह डॉ. अंबेडकर का सपना था कि देश का हर बच्चा, चाहे वह गरीब या अमीर परिवार का हो, उसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले।