बोले रेल मंत्री: रेलवे लोगों की सम्पत्ति है उसे सुरक्षित कीजिए

नई दिल्ली। एनटीपीसी और ग्रुप डी भर्ती परीक्षाओं पर रोक लगाने और छात्रों के हंगामे और आगजनी की घटनाओं के बाद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने प्रेस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा से संबंधित कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार और रेलवे बोर्ड इस मुद्दे पर काफी सावधानी से काम कर रहा है। आगजनी की घटनाओं पर उन्होंने कहा कि ये रेलवे की संपत्ति लोगों की ही संपत्ति है तो उसे सुरक्षित कीजिए। बुधवार को प्रेस को संबोधित करते हुए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि एनटीपीसी और ग्रुप डी भर्ती में कुल एक लाख 40 हजार वैकेंसी हैं लेकिन आवेदन एक करोड़ से ज्यादा आए हैं। इसलिए बोर्ड अपने स्तर पर कार्य कर रहा है। उन्होंने छात्रों से धैर्य रखने की बात की। वैष्णव ने कहा कि परीक्षा को लेकर कोई शिकायत नहीं है। आगजनी को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। रेलवे लोगों की ही संपत्ति है इसलिए इसे सुरक्षित रखना सभी का कर्तव्य है।