एयर इंडिया टाटा के हवाले: बेहतर भोजन सेवा पहला कदम

नई दिल्ली। एयर इंडिया 27 जनवरी को यानी आज 69 साल बाद संस्थापक टाटा समूह में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ओनरशिप के ट्रांसफर के लिए आयरलैंड स्थित पट्टेदारों से अनिवार्य अनापत्ति को छोडक़र बाकी सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि टाटा समूह ने गुरुवार को मुंबई से संचालित होने वाली चार उड़ानों में ‘बेहतर भोजन सेवा’ शुरू करके एयर इंडिया में अपना पहला कदम उठाया है। इसके अलावा मालिकाना हक पाने के बाद एयर इंडिया में और भी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं जिनमें यात्रियों के साथ सीधे संपर्क में आने वाले फ्रंटलाइन कर्मचारियों को नई एडवाइजरी भी जारी की जा सकती है।