चुनाव डेस्क। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में पूरी ताकत से जुटे ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को गाजियाबाद के डासना पहुंचकर धौलाना विधानसभा सीट से अपनी पार्टी के प्रत्याशी हाजी आरिफ के पक्ष में प्रचार किया और घर-घर जाकर जनता से वोट मांगे। इस दौरान उनके साथ समर्थकों की भारी भीड़ उमडऩे से चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ती दिखीं। इसके बाद संवाददाताओं से बात करते हुए ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव और जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री द्वारा गर्मी निकालने के बयान पर ओवैसी ने कहा कि वह जून में शिमला तो बना देते हैं, लेकिन मई-जून के महीने में लोगों को ऑक्सीजन नहीं दिला पाए। वहीं, अखिलेश पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में 45 पर्सेंट मुस्लिमों के टिकट काटकर उन्हें अब दरी बिछाने के लिए और झंडा उठाने के लिए छोड़ दिया है। अब समाजवादी पार्टी में मुस्लिमों की कोई हैसियत नहीं है।
पश्चिम ओवैसी ने पैदा की चुनावी गर्मी
