जयंत बोले: मुझे नहीं बनना हेमा मालिनी

मथुरा। राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जंयत चौधरी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से ऑफर मिलने के बाद से लगातार इस बात से इनकार कर रहे हैं कि चुनाव बाद वह भगवा दल के साथ जा सकते हैं। ‘मैं चवन्नी नहीं जो पलट जाऊं’ कहकर बीजेपी के न्योता ठुकरा चुके जयंत चौधरी ने अब कहा है कि उन्हें हेमा मालिनी नहीं बनना है। मथुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने यहां से बीजेपी की सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी का नाम लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा, ”आज इनकी जुबान पर मेरे लिए इतनी मीठी-मीठी बातें हैं। योगेश तो कह रहा था, योगेश को तो अमित शाह ने कह दिया कि आ जा तेरा हेमा मालिनी बना दूंगा। और ना जानें कैसी कैसी बातें मेरे लिए भी कह रहे हैं। कोई प्यार कोई लगाव नहीं है हमारे लिए। और मैं कह रहा हूं कि मुझे खुश करके क्या मिल जाएगा, मुझे तो नहीं बनना हेमा मालिनी। जनता के लिए क्या करोगे, उन 700 किसानों के लिए क्या किया आपने? टेनी जी क्यों मंत्री बने हुए हैं। रोज सुबह उठकर आप नफरत घोलना शुरू कर देते हैं।”