चुनाव प्रशिक्षण के दौरान बेहोश हुई महिला कर्मी की मौत

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। इन दिनों मोहन नगर से आईटीआई कॉलेज में चल रहे मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में महिला कर्मी की अचानक आए हार्ट अटैक के कारण मृत्यु हो गई। एक जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय कमलेश ईएसआई अस्पताल मोदीनगर में सफाई गर्मी के पद पर कार्यरत थी । अस्मिता लाल , प्रभारी कार्मिक अधिकारी के अनुसार प्रशिक्षण के दौरान कमलेश की अचानक तबीयत बिगड़ गई जहां से उन्हें आनन-फानन एनर्जी अस्पताल ले जाया गया परंतु वहां जाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। 10 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए सरकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण चल रहा है। मृतिका के पुत्र सचिन ने अवगत करवाया की कमलेश को उस दिन सुबह 6:00 बजे के आसपास चक्कर आए थे तथा उल्टियां भी हुई थी। परंतु 1 घंटे में उनकी तबीयत सामान्य हो गई थी । दोपहर 2:00 बजे सचिन और उसकी पत्नी दोनों कमलेश बहुत छोडऩे आईपीएस मोहन नगर आए हुए थे । प्रशिक्षण केंद्र में तैनात अन्य कर्मचारियों ने बताया कि कमलेश अचानक बेहोश हो गई थी। एंबुलेंस बलवा कर उन्हें तुरंत एमएमजी अस्पताल भेजा गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके सहकर्मियों ने यह आरोप लगाया कि चुनाव प्रशिक्षण के दौरान आईटीएस मोहन नगर में आए हुए कर्मचारियों के लिए ना तो कोई दवा उपलब्ध होती है और ना ही एंबुलेंस वगैरह की व्यवस्था है। जबकि आए दिन यहां कर्मचारियों की तबीयत खराब होती रहती है। इतने लोगों के प्रशिक्षण स्थल में कोई डॉक्टर भी मौजूद नहीं रहता। अगर प्रशिक्षण के दौरान किसी की तबीयत खराब हो जाए तो कर्मचारी को स्वयं डॉक्टर के पास जाकर दवा लेनी पड़ती है। मृतका के पुत्र सचिन ने बताया कि पिछले 12 वर्षों से उनकी मां शुगर से पीडि़त थी परंतु डॉक्टरों से उन्हें ज्ञात हुआ कि उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि जब वह लगभग 4:00 बजे के आसपास एमएमजी अस्पताल पहुंचे तो उन्हें ज्ञात हुआ कि उनकी मां की मृत्यु हो चुकी है।