स्मृति ने बताया: 3855 बच्चों को मिला पीएम केयर्स का फायदा

नई दिल्ली। महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को संसद को बताया कि महामारी के दौरान अनाथ हुए 3,855 बच्चों को अब तक ‘पीएम-केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ योजना के तहत पात्र के रूप में मंजूरी दी गई है। ईरानी ने यह जानकारी माकपा सांसद जॉन ब्रिटास द्वारा राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में साझा की। ब्रिटास ने सवाल किया था कि क्या सरकार या किसी एजेंसी ने कोरोना महामारी के कारण अनाथ बच्चों की संख्या तैयार की है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि योजना के तहत सहायता के लिए प्राप्त कुल 6,624 आवेदनों में से 3,855 को मंजूरी दी गई है। ईरानी द्वारा संसद में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक 1,158 आवेदन महाराष्ट्र से प्राप्त हुए, इसके बाद उत्तर प्रदेश में 768, मध्य प्रदेश में 739, तमिलनाडु में 496 और आंध्र प्रदेश में 479 आवेदन आए।