किसान निधि की राह देख रहे हैं 2 करोड़ किसान

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत 5 राज्यों में हो रहे विधान सभा चुनाव के बीच पीएम किसान की दिसंबर-मार्च की किस्त का आना जारी है। इसके बावजूद अभी 2 करोड़ 20 लाख से अधिक किसानों को अभी 2000 रुपये की किस्त का इंतजार है। पीएम किसान पोर्टल पर दिए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कुल 12.47 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 10.60 करोड़ से अधिक किसानों का जेनरेट हुआ और 10.22 करोड़ किसानों के खातों में दिसंबर-मार्च की किस्त पहुंच गई। जिन किसानों का एफटीओ जेनरेट हुआ है, उनमें से 16.63 लाख किसानों का पेमेंट रिस्पांड पेंडिंग है और 21.64 लाख किसानों के खातों में रकम पहुंची ही नहीं। यानी सरकार ने पैसा तो भेजा, लेकिन तकनीकी कारणों से पेमेंट फेल हो गया। पेमेंट फेल होने के मामले में सबसे ऊपर उत्तर प्रदेश है। उत्तर प्रदेश के 14.88 लाख लोगों के खातों में पैसा नहीं पहुंचा है। हो सकता है इसमें सबसे अधिक वे किसान हैं, जिनका खाता यूपी-बड़ौदा बैंक में है। आईएफएससी कोड चेंज होने के कारण इस बैंक के खातेदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति तब है जब आज पीएम नरेंद्र मोदी यह दावा कर रहे थे कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 70 हजार करोड़ में से सबसे अधिक फायदा उत्तर प्रदेश के छोटे किसानों को होने वाला है।