पीएम मोदी की अगवानी में नहीं गये केसीआर: बीजेपी हमलावर

डेस्क। तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर हैदराबाद में प्रधानमंत्री का स्वागत करने नहीं गए। प्रधानमंत्री के आगमन से कुछ ही दिन पहले, मुख्यमंत्री केसीआर ने पीएम मोदी पर बजट को लेकर हमला किया था। तेलंगाना बीजेपी ने केसीआर को एयरपोर्ट वेलकम प्रोटोकॉल तोडऩे को ‘मूर्खतापूर्ण और शर्मनाक’ करार दिया। पार्टी ने आरोप लगाया कि केसीआर “नियमित रूप से संविधान का अपमान” कर रहे हैं। प्रधानमंत्री 11वीं सदी के भक्ति संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में ‘समानता की मूर्ति’ राष्ट्र को समर्पित करने और अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान की 50वीं वर्षगांठ समारोह की शुरुआत करने के लिए राज्य की राजधानी पहुंचे थे। इससे पहले जनवरी में, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हवाई अड्डे नहीं पहुंचे थे। हैदराबाद पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां पाटनचेरु में इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टिट्यूट फॉर द सेमी-अरिड टॉपिक्स के स्वर्ण जयंती समारोह की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने फसल अनुसंधान संस्थान की नई जलवायु परिवर्तन सुविधा का भी अनावरण किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने एक स्मारक डाक टिकट भी लॉन्च किया।