फौजी के परिवार को सीएम देंगे 10 लाख

cm
लखनऊ। सीएम अखिलेश यादव ने मेरठ में एक युवती के साथ बदमाशों द्वारा दुव्र्यवहार की घटना में उनसे मोर्चा लेने के दौरान शहीद हुए फौजी वेदमित्र चौधरी के परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने श्री चौधरी की मृत्यु पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इन घटनाओं के दोषियों के खिलाफ तत्काल ऐसी कड़ी कार्रवाई की जाए, जिसका संदेश असामाजिक तत्वों को मिले और उनमें डर पैदा हो। राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अत्यन्त गम्भीर है। ज्ञातव्य है कि मेरठ में दो दिन पूर्व घटित इस घटना में कुछ बदमाश एक युवती को परेशान कर रहे थे। उसे बदमाशों से बचाने के लिए फौजी वेदमित्र चौधरी अकेले ही भिड़ गए और हाथापाई के दौरान चोट लगने के कारण उनकी मृत्यु हो गई।