चुनाव डेस्क। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार अति बुजुर्गों, दिव्यांगों को घर बैठे वोट डालने की सुविधा दी गई है। इसी के तहत रविवार को आगरा में 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग श्रेणी के मतदाताओं की डाक मतपत्र से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई लेकिन पहले ही दिन एक मतदान अधिकारी पर दिव्यांग का वोट खुद डाल देने का आरोप लग गया। इसके बाद वहां बवाल मच गया। ग्रामीणों के हंगामे की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। इसी दौरान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इस मामले को लेकर सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने ट्वीट के जरिए सवाल खड़े किए। मौके का वीडियो ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘बैलेट से वोट डलवाने में धांधली के मामले में एक प्रशासनिक अधिकारी का सरेआम ये कहना कि एक वोट से कुछ होता है क्या बेहद गंभीर मामला है। चुनाव आयोग से अपेक्षा है कि ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर के तुरंत सस्पेंड किया जाए।’ इसके पहले एक अन्य ट्वीट में अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से मतदान के दौरान निगरानी रखने का आह्वान किया था।
दिव्यांग के वोट को लेकर हंगामा: अखिलेश ने की शिकायत
