नई दिल्ली। मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आद्र्रता का स्तर 90 प्रतिशत दर्ज किया गया। वहीं, दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है।
सफदरजंग वेधशाला में सोमवार को अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग ने मंगलवार को अधिकतम तापमान के 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान लगाया है। रात में हल्की बारिश होने की भी संभावना है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। वहीं, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सुबह समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 280 के साथ ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर क्रमश: ‘खराब’ श्रेणी में 114 और ‘मध्यम’ श्रेणी में 206 दर्ज किया गया। वहीं, नोएडा में एक्यूआई 297 ‘खराब’ श्रेणी में है और गुरुग्राम में एक्यूआई 200 के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में है।
दिल्ली में बढ़ेगी ठंड: बारिश का अनुमान
