नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मोदी सरकार को एक साथ कई मुद्दों पर घेरा है। मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के पास कोरोना के दौरान ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों का कोई डेटा नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कांग्रेस पर टुकड़े-टुकड़े गैंग को सपोर्ट करने का आरोप लगाती है लेकिन इस सरकार के पास विपक्षी पार्टी के पर लगाए गए इन आरोपों के खिलाफ कोई आधिकारिक आंकड़ा मौजूद नहीं है। चिदंबरम ने राज्यसभा में कहा कि सरकार ने पहले कबूल किया था कि उसे टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्यों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उस वक्त मंत्री ने कहा कि इस सदस्यों को लेकर कोई डेटा मौजूद नहीं है। पी चिदंबरम ने कहा, टुकड़े-टुकड़े गैंग को लेकर डेटा नहीं, ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत को लेकर कोई डेटा नहीं, नदी में बहने वाली लाशों को लेकर कोई आंकड़ा नहीं, घर पलायन करने वाले मजदूरों को लेकर कई डेटा नहीं..यह ‘नो डेटा अवेलेबल’ एनडीए सरकार है।’
चिदंबरम बोले: एनडीए मतलब नो डेटा अवेलेबल
