बोले कमल हासन: जहरीली दीवार खड़ी हो रही है

डेस्क। अभिनेता-राजनेता कमल हासन ने बुधवार को कर्नाटक में मंगलवार की रोज हिजाब पहनने को लेकर सामने आई घटनाओं पर दुख जताया। उन्होंने राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव पैदा न करने आह्वान किया कि यह तमिलनाडु में न फैले। उन्होंने कहा कि इसके जरिए जहरीली दीवार खड़ी हो रही है, इससे हमे बचना है। कर्नाटक में हिजाब विवाद पर फिल्म और साहित्य जगह की कई हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। कमल हासन ने ट्वीट किया, कर्नाटक में जो हो रहा है, वह मुझे परेशान कर रहा है। मासूम छात्रों के बीच सांप्रदायिकता की जहरीली दीवार खड़ी की जा रही है। हमारे पड़ोसी राज्य में जो हो रहा है वह तमिलनाडु में नहीं आना चाहिए। यह सभी प्रगतिशील ताकतों के लिए पहले से ज्यादा सतर्क रहने का समय है। सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में हिजाब पहनने वाली मुस्लिम छात्राओं को कक्षाओं में प्रवेश की अनुमति देने के खिलाफ कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन ने मंगलवार को उग्र रूप ले लिया। इसमें कई जिलों में पथराव और लाठीचार्ज की घटनाएं सामने आई। गौरतलब है कि मंगलवार को स्थिति नियंत्रण से बाहर होने के बाद कर्नाटक सरकार ने राज्य भर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में तीन दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है।