इत्र नगरी में अब मचेगा सियासी घमासान

डेस्क। विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग के बाद सियासी चेहरों ने अब अगले चरण वाले क्षेत्र की ओर रुख कर लिया है। यहां तीसरे चरण में होने वाली वोटिंग से पहले कई बड़े नेताओं के कार्यक्रम तय हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सभाओं की तैयारियां होने लगी हैं। इत्रनगरी में 20 फरवरी होने वाले तीसरे फेस की वोटिंग से पहले अब सिर्फ एक हफ्ते का ही मौका है। 18 फरवरी को चुनाव प्रचार थम जाएगा। उसके पहले यहां के वोटरों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सियासी सूरमा खुशबू के शहर में अपना-अपना पासा फेकेंगे। अब इस एक हफ्ते में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए सियासी सभाओं से लेकर रथ यात्रा तक की तैयारी की गई है। अगले एक सप्ताह तक जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सियासत का जबरदस्त घमासान देखने को मिलेगा। सभी पार्टियां खुद को बेहतर साबित करने के लिए सियासी तीर चलाएंगी।