बोले मोदी: परिवारवादियों को सपने दिखना बंद हो गए हैं

कन्नौज। पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इत्रनगरी पहुंचे पीएम मोदी ने यहां विपक्ष का मंत्र भी बताया। उन्होंने कहा, लोकतंत्र की व्याख्या करते हुए कहा जाता है कि जनता का, जनता के लिए और जनता द्वारा शासन। हमारे देश की घोर परिवारवादी पार्टियों ने लोकतंत्र की भावना को ही बदल दिया है। उनका मंत्र है परिवार का, परिवार के लिए और परिवार द्वारा शासन। पीएम मोदी ने इस दौरान कन्नौज में पड़े छापे का भी याद दिलाई। इत्र व्यापारी के घर पड़े आयकर और जीएसटी छापे को सपा से जोड़ते हुए अखिलेश पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, विकास, रोजगार और निवेश के लिए शांति का माहौल पहली शर्त है इसलिए उत्तर प्रदेश आज कानून के राज को प्राथमिकता दे रहा है। पीएम मोदी ने कानून व्यवस्था को लेकर कहा, योगी आदित्यनाथ ने जिस प्रकार दंगों को रोका है, हमें उसे स्थायी रूप देना है। हमें दोबारा ऐसी हरकतों को राज्य में नहीं होने देना है। उन्होंने आगे कहा, पहले चरण के मतदान से एक बात साबित है कि परिवारवादियों को सपने दिखना बंद हो गए हैं। उनकी नींद उड़ गई है। वह लोग जातिवाद, संप्रदायवाद फैलाकर वोटों को बांटना चाह रहे थे लेकिन उत्तर प्रदेश के लोग माफियावादियों, दंगावादियों के ख़िलाफ एक जुट होकर वोट कर रहे हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान भाजपा के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।