चुनावों में कैशलेस हुए एटीएम लोग हुए हलकान

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। विधानसभा चुनाव में सभी सरकारी तथा निजी कार्यालय स्कूल कॉलेज बैंक आदि बंद रहने का सीधा असर जनपद के आम जीवन पर पड़ा । विशेष रुप से 2 दिनों तक बैंक बंद रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । और तो और एटीएम में भी पैसे नदारद मिले जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई। परेशान लोग शहर के विभिन्न एटीएम में पैसों की आस में भटकते रहे। राजनगर में पीएनबी एसबीआई कथा केनरा बैंक के एटीएम में पैसे नहीं मिले। इसके अतिरिक्त लाल कुआं गोविंदपुरम शास्त्री नगर इंदिरापुरम वैशाली नवयुग मार्केट इत्यादि स्थानों में लोगों ने एटीएम में कैश नहीं मिलने की शिकायत की। 10 फरवरी को लगभग 29 सरकारी बैंक कर्मचारियों की निर्वाचन ड्यूटी लगी थी । शुक्रवार को इसका सीधा असर इन बैंकों के कामकाज पर देखने को मिला और मिला । ज्यादातर कर्मचारियों की कुर्सियां खाली थी और काउंटर पर ग्राहक परेशान भटक रहे थे। चुनाव ड्यूटी के उपरांत बैंक कर्मचारी बैंकों में नहीं आए जिसका खामियाजा बैंक के ग्राहकों को उठाना पड़ा। इसके बाद सेकंड सैटरडे और संडे की छुट्टी के बाद अब बैंक कर्मचारी सोमवार को ही ड्यूटी पर आएंगे। इस बीच एटीएम खराब होने तथा एटीएम में पैसे ना होने के कारण बैंक के ग्राहकों को दोहरी मार झेलनी पड़ी।