शाह का चन्नी पर हमला: पंजाब नहीं रख सकते सुरक्षित

डेस्क। पंजाब में अगले हफ्ते होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अमित शाह ने रविवार को जानना चाहा कि क्या मुख्यमंत्री, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुरक्षित मार्ग प्रदान करने में विफल रहे हैं वो राज्य को सुरक्षित रख सकेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शाह ने लुधियाना में एक चुनावी रैली में कहा, “चन्नी साहब पंजाब में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं। एक मुख्यमंत्री जो भारत के प्रधानमंत्री को सुरक्षित मार्ग नहीं दे सकता, क्या वह पंजाब को सुरक्षा प्रदान कर सकता है? बता दें कि 5 जनवरी को, पीएम मोदी का काफिला फिरोजपुर-मोगा राजमार्ग पर एक फ्लाईओवर पर रुक गया था क्योंकि आगे का मार्ग कुछ किसान प्रदर्शन कर रहे थे। रिपोट्र्स के मुताबिक वे लोग पंजाब में प्रधानमंत्री की यात्रा का विरोध कर रहे थे। वहीं पिछले साल नवंबर में तीन विवादास्पद केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद पीएम मोदी पंजाब में अपनी पहली रैली को फिरोजपुर में संबोधित करने वाले थे, लेकिन कार्यक्रम को संबोधित किए बिना ही दिल्ली लौट आए।