हरे रामा हरे कृष्णा से गुंजायमान हुई शहर की गलियां

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। हरे रामा हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे की धुन पर झूमती गाती नाचती भक्तों की टोली ने श्रद्धालुओं तथा आम जनों को भावविभोर कर दिया । जगन्नाथ रथ यात्रा पर निकाली गई शोभायात्रा के अवसर पर देसी भक्तों के साथ-साथ विदेशी भक्तों का हुजूम रॉक बैंड की धुन पर गाते हुए तथा उसके पीछे भव्य भगवान जगन्नाथ का फूलों से सजा हुआ रथ शोभा यात्रा में मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे। भक्ति भाव से भक्त जनों का समूह वृंदावन से आए विशेष वस्त्रों एवं कोलकाता के फूलों से सजे भगवान जगन्नाथ सुभद्रा तथा बलदेव के रथो को लेकर पूरे शहर में परिक्रमा करते रहे और इसके उपरांत राजनगर स्थित इस्कॉन मंदिर में पहुंचे। रथ यात्रा नवयुग मार्केट पहुंचने पर सांसद अनिल अग्रवाल राज्य मंत्री अतुल गर्ग महापौर अशोक शर्मा तथा अनेक अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा नारियल फोडक़र तथा आरती उतारकर रथ यात्रा का स्वागत किया गया। नवयुग मार्केट से प्रारंभ होकर रथ यात्रा मीना मल की धर्मशाला हापुड़ मोड़ ठाकुरद्वारा मंदिर दिल्ली गेट चोपला मंदिर अंबेडकर रोड होते हुए मालीवाडा पहुंची । यहां भगवान जगन्नाथ को क्रेन की सहायता से 56 भोग लगाया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण के साथ रथ यात्रा समारोह का समापन किया गया। इस बीच जगह-जगह पर रथयात्रा महोत्सव का भव्य स्वागत किया गया। रथयात्रा महोत्सव का मुख्य आकर्षण विदेशी भक्तों का रॉक बैंड था । विदेशी भक्तों को हरे रामा हरे कृष्णा का धुन गाते हुए देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। इसी बीच रथयात्रा में सडक़ की जगह जगह सफाई होती रही और भक्त जनों द्वारा बीच सडक़ पर सुंदर रंगोली बनाई गई।