दिल्ली की वायु प्रदूषित: दो दिन रहने का अनुमान

नई दिल्ली। हवा की रफ्तार कम होने से राजधानी को प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में रहा। सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रहने की संभावना है। अलग-अलग मौसम के कारकों के कारण लोगों को लगातार प्रदूषित हवा में सांस लेना पड़ रहा है। सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 239 रहा। रविवार को यह 253 था। चौबीस घंटों के भीतर इसमें 14 अंकों का सुधार हुआ है, लेकिन अभी भी यह खराब श्रेणी में है। सफर का अनुमान है कि हवा की रफ्तार कम होने से प्रदूषक कणों का बिखराव बेहद धीमा हो गया है। इसके चलते वे ज्यादा देर तक हवा में बने हुए हैं।