ड्रैगन के सामने इमरान का सरेंडर

डेस्क। इमरान खान हाल ही में चीन की यात्रा पर थे। इस दौरान वह ड्रैगन के सामने पूरी तरह से सरेंडर के मूड में दिखे। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने वन-चाइना पॉलिसी, ताइवान, दक्षिण चीन सागर, हांगकांग, शिनजियांग और तिब्बत के मुद्दों पर चीन को बिना शर्त अपना समर्थन दिया। इससे पाकिस्तान की बीजिंग पर लगातार बढ़ती निर्भरता साफ तौर पर झलकी। थिंकटैंक पॉलिसी रिसर्च ग्रुप (पीओआरईजी) की रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। चीन की अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान, इमरान खान ने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। उन्होंने शीर्ष चीनी नेतृत्व से भी मुलाकात की। इस यात्रा का प्राथमिक उद्देश्य पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए चीन से ऋण और सहायता प्राप्त करना था। थिंक टैंक ने स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के प्रमुख के बयान के अमुसार पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था ‘दिवालिया’ बताया है।