समय से पहले काशी में राजनेताओं का होगा जमावड़ा

शैवाल सरन,वाराणसी। काशी में विधानसभा चुनाव अंतिम चरण में सात मार्च को है लेकिन उससे 20 दिन पहले ही बुधवार को यहां राजनेताओं का जमावड़ा होने जा रहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का आना तय हो चुका है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ जयंत चौधरी के आने की भी उम्मीद है। आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल के आने की संभावना भी है। मौका है संत रविदास की जयंती पर होने वाले आयोजन का। संत रविदास की 654वी जयंती पर तमाम राजनेताओं को आमंत्रण भेजा गया है। संत रविदास का मंदिर दलित वोटरों को साधने का बड़ा केंद्र रहा है। उत्तर प्रदेश और पंजाब में हो रहे विधानसभा चुनाव में दलितों को साधने के लिए राजनेताओं का यहां आना जाना लगा रहता है। ऐसे में इस बार संत शिरोमणि रविदास जी 654वीं जयंती पर भी राजनेताओं के आने का सिलसिला जारी है। यूपी और पंजाब के दलित वोटरों पर सबकी नजर है। 20 फरवरी को होने वाले मतदान को देखते हुए पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आ रहे हैं। अखिलेश यादव के साथ जयंत चौधरी के भी आने की चर्चा है। योगी आदित्यनाथ, आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल, चंद्रशेखर रावण और मायावती को भी न्योता भेजा गया है। सीएम योगी का आना तय हो चुका है।