पाक में इमरान की सत्ता संकट में: तख्ता पलट की आशंका

डेस्क। पाकिस्तान में इमरान खान सरकार की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। विपक्षी पार्टियां इमरान को सत्ता से बेदखल करने की हर संभव कोशिश कर रही हैं। उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ में भी कई स्तर पर फूट पड़ी हुई है। रिपोट्र्स बताती हैं कि सेना से भी इमरान खान के संबंध ठीक नहीं चल रहे हैं। इन सभी मसलों को लेकर पाकिस्तान में भारत के पूर्व हाई कमिश्नर जी पार्थसारथी ने अपनी बात रखी है। ट्रिब्यून में पार्थसारथी ने लिखा है कि पूर्व आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हामिद गुल ने इमरान खान की एंट्री कराई है और यह सच है कि पाकिस्तान सेना के समर्थन से ही इमरान खान की सरकार चल रही है। उन्होंने तुर्की और मलेशिया जैसे देशों से बेहतर संबंध बनाने के लिए भारत, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों से संबंध खराब कर लिए हैं। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान सरकार कर्ज के जाल में लगातार फंसती जा रही है। चीन पाकिस्तान इकॉनमिक कॉरिडोर के नाम पर पाकिस्तान लापरवाही से कर्ज उठाए जा रहा है। इमरान खान सरकार के पास सबसे सख्त अंतरराष्ट्रीय कर्जदाता, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से दान के लिए लेनदारों द्वारा लगाई गई बढ़ती शर्तों को स्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।