करहल में मुलायम ने दिलाई रिश्तों की याद

करहल। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को करहल में पिता और पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साथ जनसभा की। अखिलेश यादव ने करहल से मुलायम सिंह यादव के रिश्तों की याद दिलाते हुए जनता से जितवाने की अपील की। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी एसपी बघेल पर भी तंज कसा और कहा कि वह हर पार्टी में घूम चुके हैं और दोबारा समाजवादी पार्टी में शामिल होने की इच्छा होगी तभी दोबारा संपर्क बनाने के लिए करहल आए हैं। अखिलेश यादव ने करहल से मुलायम के जुड़ाव को दोहराते हुए कहा, ”ये नेताजी का क्षेत्र रहा है। यहां नेता जी ने पढ़ाया की, यहां नेता जी ने कुश्ती लड़ी- लड़ाई, यहां नेताजी ने राजनीति सीखी और चरखा दांव लगाकर के देश में समाजवादी पार्टी को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।” अखिलेश यादव ने जनता से समर्थन मांगते हुए कहा, ”सरकार बनाने के लिए हमारी मदद करना। क्योंकि इस क्षेत्र से हम खुद चुनाव लड़ रहे हैं। कहा कि यह क्षेत्र नेताजी का है। नेताजी यहां के लोकसभा सांसद है। उन्हीं के क्षेत्र से हमें लडऩे का मौका मिला है। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सबसे ज्यादा पिछड़ों दलितों को धोखा दिया है। बीजेपी ने जातियों में झगड़ा लगाने का काम किया। यह चुनाव भाईचारे का चुनाव है। यह चुनाव किसानों के मान सम्मान को पूरा करने का है। फौज में पुलिस में भर्ती कराने का चुनाव है। लखमीपुर खीरी कांड के आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत मिलने पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ””किसानों पर जीप चढ़ाने वालों की जमानत कराने वालों की जनता जमानत जब्त कराएगी।”