प्रयाग, कौशांबी-प्रतापगढ़ में हुंकार भरेंगे चुनावी योद्धा

चुनाव डेस्क। यूपी में मतदान के दिन करीब आने के साथ ही सियासी पारा अब चढऩे लगा है। आने वाले पांच दिनों में प्रयागराज, कौशांबी और प्रतापगढ़ में राजनीति के धुरंधर जनसभा, रोड शो और नुक्कड़ सभा में अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते दिखेंगे। सोमवार को ही बसपा सुप्रीमो मायावती की सभा केपी कॉलेज मैदान में होगी। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी शहर में तीन जगह सभा करेंगी। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करछना, शंकरगढ़ में सभा और इलाहाबाद उत्तरी में घर-घर प्रचार करेंगे। प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशांबी में असदुद्दीन ओवैसी में सभा करेंगे, बाबू सिंह कुशवाहा सभा करेंगे। कौशांबी में अपना दल एस की प्रमुख व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की सभा गुलाबीपुर में होगी। आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सियोदिया सहित तमाम नेता आएंगे। इन सभी की सभा और रैलियों के लिए आवेदन व अनुमति हो चुकी है। सभास्थल से ये दिग्गज अपनी ताकत का अहसास कराएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को सोरांव में एलडीसी कॉलेज नहर ददौली परिसर में प्रयागराज और प्रतापगढ़ की संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान दो जिलों की 19 विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी के उम्मीदवार मौजूद रहेंगे। 22 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह इलाहाबाद उत्तरी, दक्षिणी व पश्चिमी विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे। 22 फरवरी को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करछना के अंतहिया मजरा गड़वा खुर्द में 11:50 बजे व सिराथू के कोरई, चायल के समसपुर में 2:40 बजे सभा करेंगे। 23 फरवरी को पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कई क्षेत्रों में सभा करेंगे। वे 25 तक प्रयागराज में रहेंगे। 23 से 25 तक पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा कई क्षेत्रों में सभा करेंगे। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की जनसभा की तैयारी है। हालांकि अभी कार्यक्रम तय नहीं है।