खजुराहो डांस फेस्टिवल: भारी संख्या में पहुंचे विदेशी सैलानी

खजुराहो। मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध खजुराहो डांस फेस्टिवल में कई विदेशी राजनयिक और उच्चायुक्त भी आए हैं। यह लोग खजुराहो के मौसम का आनंद लेने के लिए आज सुबह साइकिल की सवारी करते हुए तफरीह के लिए निकले। यह खजुराहो के मौसम और यहां की सफाई से काफी प्रभावित नजर आए। 48वें खजुराहो नृत्य समारोह के लिए विदेशी सैलानियों और विदेशी राजदूत व उच्चायुक्त भी यहां पहुंचे हैं। आज इन विदेशियों को लंबे समय बाद खजुराहो की सडक़ों पर घूमते देखकर नगर के लोगों को दो साल पहले के दिन याद आ गए। विदेशियों के समूह साइकल पर खजुराहो की सुबह का आनंद लेने के लिए निकले तो लोगों ने उनसे चर्चा भी की। मलेशिया, लाओस जैसे देशों के विदेशियों से लोगों ने बात की तो उन्होंने खजुराहो के मौसम की तारीफ की और नगर की हरियाली व स्वच्छता की मुक्त कंठ प्रशंसा भी की। खजुराहो में साइकिल से सवारी के बाद विदेशियों ने यहां के बारे में अपने विचार भी व्यक्त किए। लाओस के राजदूत बौनेमे चाउआंगहोम ने कहा कि यहां आकर उन्हें प्रसन्नता हुई। उन्हें खजुराहो के यहां के मंदिर की शिल्प कला ने काफी प्रभावित किया। वहीं मलेशिया उच्चायुक्त हामिद अब्दुल हिदायत की पत्नी को खजुराहो की स्वच्छता और हरियाली ने लुभाया। खजुराहो का मशहूर खजुराहो डांस फेस्टिवल इस बार सामान्य रूप से होने जा रहा है। आज से शुरू हो रहे इस डांस फेस्टिवल के लिए राज्य सरकार ने कई तैयारियां की हैं और राज्यपाल मंगूभाई पटेल नृत्य समारोह के शुभारंभ के लिए वहां पहुंच गए हैं।