यूपी में पर्यावरण को मिला सुनियोजित संरक्षण: राजेन्द्र

leader-rajendra-chaudhry
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के संतुलित, सुनियोजित एवं सुस्थिर विकास तथा समाज के समस्त वर्गो को उनकी आर्थिक क्षमतानुसार विकसित भूमि, आवास, रोजगार के अवसर एवं स्वच्छ पर्यावरण आदि उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से राज्य शहरी आवास एवं पर्यावास नीति निर्गत की गई है। समाजवादी सरकार का इस नीति का उदेदश्य जन सामान्य को जीवन की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना और स्वच्छ तथा स्वस्थ वातावरण सृजित करना है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के स्वंय पर्यावरणविद होने के फलस्वरूप प्रदेश में स्वच्छ पर्यावरण के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
प्रदेश की तीव्र गति से बढ़ रही नगरीय जनसंख्या को देखते हुये सबके लिए आवास योजना बनाई गई है, जिसके अन्तर्गत 52,000 आवासीय भवन एवं भूखण्ड उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। लखनऊ विकास क्षेत्र एवं प्रदेश के समस्त विकास क्षेत्रों में अवस्थापना विकास हेतु 500 करोड़ रूपए की व्यवस्था वर्ष 2014-15, के बजट में की गई है। आदर्श नगर योजनान्तर्गत प्रदेश की कुल 514 निकायों का चयन कर उनमें अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।उत्तर प्रदेश सरकार ने विगत तीन वर्षो में प्रदेश की जनता से किए गए वादों को पूरा करने के साथ ही राज्य के चहुंमुखी विकास और जन-कल्याणकारी अनेक योजनाएं संचालित की है। इनका लाभ बड़े पैमाने पर समाज के पिछड़ों और कमजोर वर्गो को मिल रहा है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश को आदर्श प्रदेश बनाने की दिशा में सतत कार्यरत हैं।