पीएम मोदी बोले: विरोधियों के गणित उल्टे पड़ गये हैं

आशुतोष मिश्र, अमेठी। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस के गढ़ अमेठी में जनसभा की और कांग्रेस के साथ ही सपा पर जमकर हमला बोला। उनके निशाने पर परिवारवाद ही मुख्य रूप से रहा। गौरीगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव के 4 चरण पूरे हो चुके हैं और चारों ही चरणों में लोगों ने एकजुट होकर बीजेपी को अपना आशीर्वाद दिया है। जो घोर परिवारवादी सोच रहे हैं कि यूपी के लोग बंट जाएंगे, बिखर जाएंगे, देशहित को भूल जाएंगे उन सबके सारे गणित उल्टे पड़ गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवादी लोग सत्ता में इसलिए आना चाहते हैं ताकि अपनी और अपने परिवार की ताकत बढ़ा सकें और राजा-महाराजा की तरह आप पर राज कर सकें। हमें किसी ताकत के लिए सत्ता नहीं चाहिए, ना ही हमारी ताकत कोई बाहुबली या माफिया है, हमारी ताकत उत्तर प्रदेश की जनता है।