रूसी हमला: जान बचाने के लिए सबवे का सहारा

डेस्क। रूस ने पूरी ताकत से यूक्रेन पर हमला बोल दिया है। रिपोर्ट बताती है कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन को तीन हिस्सों में घेर लिया है। जबकि यूक्रेन पर रूस की ओर से साइबर अटैक की भी खबरे हैं। यूक्रेन हालांकि इस हमले को लेकर पहले से ही तैयार था, सरकार ने यूक्रेनियन को हफ्तों पहले चेतावनी दे दी थी कि रूस के साथ उनके बीच युद्ध लगभग तय है जो आखिरकार गुरुवार की सुबह सच साबित हुआ। जैसे ही सुबह-सुबह रूसी मिसाइलों का यूक्रेन की धरती पर अटैक हुआ, स्थानीय लोग मारे डर के राजधानी कीव में अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों पर शरण लेने पहुंच गए। एफपी की रिपोर्ट बताती है कि जैसे ही रूसी सैन्य बलों ने यूक्रेन पर हमला बोला, धमाकों से यूक्रेनियनों की नींद खुली। आनन-फानन में लोगों ने मेट्रो स्टेशनों और सबवे के अंदर छिपकर शरण ली। जिस होटल में लोग और घटनाक्रम को कवर करने कीव पहुंचे पत्रकार रुके थे, उसे 30 मिनट के भीतर खाली करने का आदेश दिया गया। सुबह-सुबह जब रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन पर धावा बोला, उस वक्त कई लोग नींद में थे, इन धमाकों की डरावनी आवाज ने लोगों को जगाया। आनन-फानन में लोगों ने घरों से निकलकर सुरक्षित ठिकानों की शरण ली। लोग बस स्टॉप पर इंतजार करते दिखे। जबकि कई लोग अपनी कारों को शहर छोडऩे के लिए जल्दबाजी में दिखे। फिलिंग स्टेशनों पर कारों की लंबी लाइनें नजर आई। शहर के मेट्रो स्टेशनों को लोगों के रुकने के लिए सुरक्षित स्थान घोषित किया गया। भूमिगत मेट्रो स्टेशनों पर लोगों ने शरण ली। ये नजारा उन दो अलगाववादी इलाकों का है, जिन्हें रूस स्वतंत्र घोषित कर चुका है। इस सप्ताह की शुरुआत में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश पर रूसी सैनिक इन इलाकों में कब्जा कर चुके हैं।