डिंपल की हुंकार: बहू को काम करने का दें मौका

प्रयागराज। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव ने शुक्रवार को पहली बार प्रचार किया। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल के लिए वोट मांगते हुए डिंपल यादव ने खुद को यूपी की बहू बताते हुए कहा कि इस बार तीन बहुएं साथ हैं। पल्लवी पटेल सिराथू की बहू हैं और जया बच्चन इलाबाद की बहू हैं। डिंपल यादव ने जनता से उनका मान-सम्मान रखने की गुजारिश की। डिंपल यादव ने कहा, ”यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है। जो लोग अनाप-शनाप बोल रहा है उन्हें पता चल गया है हवा बदल गई है, मौसम बदल गया है, सपा की सरकार आ रही है। इस बार तीन बहुएं एक साथ आई हैं। डिंपल यादव ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा, ”सिराथू के बेटों ने तो धोखा दे दिया। अब मेरा मानना है कि सिराथू की जनता अपनी बहू को मौका देने वाली हैं। ये बहू जो परिवार वाली हैं, जो जानती है परिवार का दुख-दर्द वह जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं। पल्लवी जी जो पढ़ी-लिखी हैं, जमीन से जुड़ी हैं, सिराथू के सम्मान के लिए जमीन पर तो बैठ जाएंगी, लेकिन अपने आत्म सम्मान को कायम रखेंगी और कभी स्टूल पर नहीं बैठेंगी। मुझे भरोसा है कि सिराथू की जनता साइकिल का बटन दबाकर इतना वोट देगी कि मंत्री जी शर्मिंदा हो जाएंगे।”