मानवीय आधार पर दारोगा शैलेंद्र की मदद की: अमिताभ

amitabh ips

इलाहाबाद । अधिवक्ता नबी अहमद के हत्यारोपी जेल में बंद दारोगा शैलेन्द्र सिंह की मदद को आइपीएस अमिताभ ठाकुर ने सही बताया है। एक अधिवक्ता की अर्जी पर सुनवाई करते हुए जिला अदालत ने अमिताभ ठाकुर को नोटिस जारी करते हुए अपना पक्ष रखने को कहा था। इस पर अमिताभ ने मीडिया से स्पष्ट किया कि उन्होंने मानवीय आधार पर दारोगा शैलेंद्र की मदद की है। इसका जवाब भी वह कोर्ट में जाकर देंगे। कहा कि दारोगा पर मात्र अभियोग पंजीकृत हुआ है। ऐसे में हर व्यक्ति उनकी विधिक सहायता कर सकता है। दारोगा की मदद सरकारी नहीं बल्कि निजी हैसियत में तब की थीए जब पुलिस विभाग ने उनका साथ छोड़ दिया था।