70 साल में कांग्रेस ने जो बनाया उसे भाजपा सरकार बेच रही है: प्रियंका

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने आज महराजगंज जिले में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। महराजगंज में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो भी किया। महराजगंज के पनियरा, फरेंदा और नौतनवा में आयोजित जनसभाओं में महंगाई, बेरोजगारी और छुट्टा जानवरों की समस्या को लेकर योगी-मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सरकार चाहती नहीं है कि उत्तर प्रदेश विकास की राह पर आगे बढ़े। जब जनता पर अत्याचार हुए, किसानों को कुचला गया, महिलाओं के साथ अन्याय हुआ, कांग्रेस पार्टी के अलावा कोई नेता संघर्ष करता हुआ नहीं दिखा। भाजपा ने 70 लाख रोजगार का वचन दिया था पर सच्चाई यह है कि पांच साल में 4 लाख रोजगार भी नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि आप बदलाव ला सकते हैं, लोकतंत्र में सबसे बड़ी शक्ति आपका वोट है। अपने वोट की ताकत का इस्तेमाल करिए कि सत्ताधारी लोगों की, नेताओं की हिम्मत न हो कि वो आपकी समस्याओं की उपेक्षा करें। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि आप जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इस देश की आजादी के लिए और उसके बाद भी अपनी शहादत दी। मेरे परिवार के सदस्यों ने अपनी शहादत दी इस देश के लिए, मेरे पिता भी शहीद हुए, आपको गुमराह करके कुछ नहीं मिलेगा। इसलिए हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश आगे बढ़े, यहां से एक नई राजनीति की शुरुआत हो। पूरे देश में एक नया संदेश जाए कि बस अब बहुत हो गया, हम बर्दाश्त नहीं करेंगे ऐसी राजनीति, जिसमें धर्म, जाति और जज्बातों का इस्तेमाल हो रहा है। हम ऐसी राजनीति चाहते हैं, जो हमारे विकास के लिए काम करे। असलियत यह है कि उत्तर प्रदेश बहुत आगे बढ़ सकता था। यहां बहुत विकास हो सकता था, आज यहां विकास के नाम पर कुछ नहीं है। सिर्फ बड़े-बड़े विज्ञापन हैं जिन पर भाजपा दो, तीन हजार करोड़ रुपए खर्च कर रही है। राज्य के मुख्यमंत्री, देश के प्रधानमंत्री सभी भाजपा के हैं। सरकार दोनों भाजपा की हैं, पर विकास के नाम पर कुछ नहीं है, यह परिस्थितियां बनी क्यों ? आज यह सवाल पूछिए आप अपने आप से। उन्होंने कहा कि 30 सालों से उत्तर प्रदेश में जाति और धर्म के आधार पर राजनीति चल रही है। पहले आपने बसपा को परखा, फिर समाजवादी आई और सरकार बनाई उसके बाद भाजपा 5 साल सत्ता में रही। आपने देखा कि बातें बहुत बड़ी-बड़ी की गईं, पर विकास नहीं हुआ, क्योंकि इन सारे दलों के नेता जान गए हैं कि वोट तो विकास के आधार पर मिलना नहीं है। कोई पूछने वाला नहीं है कि रोजगार क्यों नहीं दिए, सडक़ें क्यों नहीं बनाई, पानी क्यों नहीं आ रहा है, बिजली क्यों नहीं आ रही है, हमारे नौजवानों की भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार क्यों हो रहा है। सब नेता जान गए हैं कि जब चुनाव का समय आएगा हम धर्म की बात करेंगे हम जाति की बात करेंगे सबके जज्बातों को उभरेंगे हमें वोट मिल जाएगा हरम जाति की बात करेंगे सब के जज्बातों को उभारेंगे, काम क्यों करेंगे, कभी सोचा है आपने कि आपने इन सब राजनीतिक दलों की आदत डाल दी है, जाति-धर्म के नाम पर वोट देने की। आज महंगाई का सबसे बड़ा बोझ हमारी बहनें उठा रही हैं। लेकिन कोई नेता इनकी बात करता है ? कोई कहता है कि महिलाओं की शिक्षा, सेहत और उन्हें सशक्त बनाने के लिए क्या करना है। आज ब्लॉक के अस्पताल में महिलाएं जाती हैं, वहां पुरुष डॉक्टर मिलता है, क्या बात करेंगी वह अपनी समस्याओं के बारे में ? कोई पूछता है कि बहनों हम आपके लिए एक महिला डॉक्टर हर अस्पताल में तैनात करें, या आपकी शिक्षा के लिए पाठशाला खोलें ? आपके लिए कुछ ऐसे केंद्र खोलें जहां से आपके हुनर को और निखारा जा सके, ताकि आगे जाकर आप आत्मनिर्भर बन सकें, आपको भी रोजगार मिले।