रूस के साथ आया बेलारूस: मिलकर लड़ेगा युद्ध

डेस्क। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा महायुद्ध आने वाले दिनों में विश्व युद्ध में भी तब्दील हो सकता है। सोमवार को एक तरफ बेलारूस ने रूस की सेनाओं के साथ जंग में उतरने की बात कही है तो वहीं यूक्रेन को लातविया का समर्थन मिलता दिख रहा है। लातविया की संसद में एकमत से प्रस्ताव पारित किया गया है कि यदि उसके नागरिक यूक्रेन की मदद को युद्ध में उतरना चाहते हैं तो उन्हें इसकी अनुमति है। लातविया की संसद की डिफेंस, होम अफेयर्स कमिटी के चेयरमैन जुरिस रैनकैनिस ने कहा, ‘हमारे नागरिक जो यूक्रेन की मदद करना चाहते हैं और जो वॉलंटियर के तौर पर काम करना चाहते हैं ताकि यूक्रेन की आजादी की रक्षा की जा सके। वे ऐसा कर सकते हैं। लातविया नाटो संगठन का हिस्सा और एक वक्त में सोवियत संघ का हिस्सा रह चुका है। ऐसे में उसकी यह घोषणा अहम हो जाती है और यदि रूस की ओर से लातविया पर किसी भी तरह का अटैक किया जाता है तो फिर नाटो देश भी जंग में उतर सकते हैं। यदि ऐसा होता है यह विश्व युद्ध की शुरुआत होने जैसा होगा। यूक्रेन और रूस के बीच 5 दिनों से चल रही जंग अब तक दोतरफा ही रही है, लेकिन बेलारूस और लातविया के ऐलान ने चिंताओं में इजाफा कर दिया है। इस बीच यूक्रेन में लोग तेजी से पलायन कर रहे हैं। लोग अपने घरों को छोडक़र पोलैंड, हंगरी जैसे देशों का रुख कर रहे हैं। अब तक कुल 3.5 लाख लोग बेघर हो चुके हैं।