डेस्क। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-31 में एक सीएनजी पंप के तीन कर्मचारियों की सोमवार तडक़े अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से बेहरहमी से हत्या कर दी। इस तिहरे हत्याकांड से इलाके में हडक़ंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान भूपेंद्र, पुष्पेंद्र और नरेश के रूप में हुई है। तीनों ही मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। घटना तडक़े करीब 2:40 बजे हुई और उन पर धारदार हथियारों से हमला किया गया। बताया जा रहा है कि घटना से ठीक पहले पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों को बंद कर दिया गया था। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है।
गुरूग्राम में तिहरा हत्याकांड: इलाके में सनसनी
