दिल्ली में गहरा सकता है सीएनजी का संकट

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में जल्द सीएनजी का संकट खड़ा हो सका है। पेट्रोल पंप संचालकों ने मांग रखी है कि उनका कमीशन और बिजला खर्च बढ़ाया जाए। अगर मुख्य सीएनजी सप्लाई कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) उनके मांग नहीं मानती है तो 10 मार्च के बाद सीएनजी की बिक्री आम लोगों के लिए बंद कर दी जाएगी। दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन और ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की तरफ से लंबे समय से मांग उठाई जा रही है। बुधवार को पेट्रोल पंप संचालकों का एक प्रतिनिधिमंडल आईजीएल के वरिष्ठ अधिकारियों से मिला और अपनी मांगों को दोहराया। उन्होंने कहा कि इस बार अगर हमारी मांगें पूरी नहीं होती है तो आम लोगों के लिए सीएनजी की बिक्री रोकने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं है। दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल का कहना है कि मौजूदा समय में हम 2.15 पैसे का कमीशन और 2 रुपये प्रति यूनिट बिजली का खर्च दिया जाता है। हम लगातार मांग कर रहे हैं कि दोनों को मिलाकर कम से कम 5.50 रुपये अनिवार्य तौर पर पंट्रोल पंप संचालक को मिलें।