उत्तराखंड एग्जिट पोल: कांग्रेस कर सकती है वापसी

चुनाव डेस्क। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को सामने आएंगे लेकिन सोमवार शाम को अंतिम चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल सामने आ गए। एबीपी न्यूज सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है। इसके अलावा किस राज्य में एबीपी सीवोटर के एग्जिट पोल में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं।
एबीपी न्यूज सी वोटर के एग्जिट पोल्स के हिसाब से उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है। कांग्रेस को राज्य में 32-38 सीटें और भाजपा को 26-32 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं एग्जिट पोल्स के हिसाब से बसपा यहां खाता भी नहीं खोल पाएगी। हालांकि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को राज्य में 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं अन्य (निर्दलीय) प्रत्याशियों को 3-7 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। आपको बता दें कि राज्य़ में जादुई आंकड़ा 36 है।