यूपी में योगी की बम-बम

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव की लगभग दो महीने लंबी चली कवायद के बाद अब सारी निगाहें चुनाव नतीजों पर टिक गई हैं। राज्य की 403 सीटों के लिए सात चरणों में हुए चुनाव के परिणाम आज को घोषित किए जाएंगे। आज के नतीजों के बाद यह साफ हो जाएगा कि प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी लगातार दूसरी बार अपनी सरकार बनाकर कीर्तिमान रचती है या समाजवादी पार्टी पांच साल बाद फिर सत्ता में लौटती है। फिर बहुजन समाज पार्टी अथवा अन्य कोई दल या गठबंधन सभी को चौंकाते हुए सत्ता शीर्ष पर पहुंचता है। यूपी चुनाव के रुझानों में बीजेपी को 200 के पार पहुंच गई है वहीं बहुमत, सपा ने 82 सीटों पर बढ़त बनाई है उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार खत्म होने के साथ ही शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे चल रही है। रुझानों के साथ ही एग्जिट पोल्स पर मुहर लगती दिख रही है। इसी मुहर के साथ उत्तर प्रदेश के कुछ ऐसे पॉलिटिकल किस्से भी हैं, जिनपर अब फुल स्टॉप लग जाएगा, यानी कुछ नए रिकॉर्ड बन जाएंगे। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी और योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में नया इतिहास भी रच देंगे।