टिकैत के गढ़ में बीजेपी को हुआ नुकसान

चुनाव डेस्क। यूपी विधानसभा चुनावों में प्रदेश में भले ही भाजपा की सरकार बन गई हो, लेकिन जिले में पार्टी को जोर का झटका लगा है। पिछले विधानसभा चुनावों में सभी छह सीटों पर जीत दर्ज करने वाली भाजपा की प्रतिष्ठा केवल मुजफ्फरनगर और खतौली सीट पर मिली जीत से ही बच पाई है। सपा-रालोद गठबंधन ने यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए बुढ़ाना, पुरकाजी, चरथावल और मीरापुर सीट पर कब्जा किया। इनमें एक सीट सपा को और तीन सीट रालोद को मिली है। मुजफ्फरनगर की शहर सीट पर भाजपा प्रत्याशी कपिलदेव अग्रवाल ने 111784 वोट लेकर रालोद गठबंधन के प्रत्याशी सौरभ स्वरूप को 19684 वोट से हराया। खतौली सीट से भाजपा के विक्रम सैनी ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की। विक्रम सैनी ने 100651 वोट लेकर रालोद के प्रत्याशी राजपाल सैनी को 16384 वोट से हराया। गठबंधन प्रत्याशी राजपाल सैनी को 84305 वोट मिले। बुढ़ाना सीट पर रालोद के राजपाल बालियान ने बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने 131093 वोट लेकर भाजपा के प्रत्याशी उमेश मलिक को 28310 वोट से हराया। मीरापुर सीट पर रालोद गठबंधन प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान ने 107421 वोट लेकर भाजपा के प्रत्याशी प्रशांत चौधरी को 27 हजार से अधिक वोटों से हराया। बसपा प्रत्याशी यहां 23787 वोट ही ले पाए।